राजेश कुमार पटेल/वाराणसी!! सरस्वती पूजा मनाने के लिए बी एच यू के छात्रों ने लंका के दवा व्यवसायियों से चंदा लेने के लिए पहुंचे वहां दवा व्यवसायियों से चंदा अपने हिसाब से ले रहे थे जैसे कि रुपए 1100 से 11000 तक की मांग कर रहे थे इतना चंदा ना देने पर दवा व्यवसायियों से गाली-गलौज और मोबाइल लेकर भागने की भी कोशिश किए यहां तक कि दवा व्यवसायियों को मारने की धमकी भी दे रहे थे और जो कि दवा व्यवसाई रुपए 201 से 501 देने के लिए तैयार थे लेकिन सरस्वती माता के नाम पर चंदा काटने वालों की तादाद 25 से 30 लोगों की थी।