कलान तहसील के बाराकलां गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल हो गई। गांव के सौ घरों में बिजली न होने से अंधेरा रहा। कूलर, पंखे नहीं चले, इस कारण लोग परेशान रहे। गांव में लगा ट्रांसफार्मर कम क्षमता का लगा है। इस कारण लोड पड़ने पर अक्सर ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग गर्मी में ज्यादा परेशान होते हैं। गांव अनुज मिश्रा, नरेश पाल सिंह, गोपाल गुप्ता, थानेश्वर सिंह, रविंद्र सिंह, राजवीर सिंह, अशोक, रामसेवक, दुर्विजय सिंह, रामनिवास सिंह, अजय मिश्रा, सुशील मिश्रा, राम शंकर गुप्ता, पहलाद कश्यप, आशु सिंह, महावीर सिंह, डॉक्टर अनूप कुमार ने मांग की है कि अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
-शिवम शर्मा की रिपोर्ट