दीक्षित कुमार/बहरोड!! बहरोड पुलिस ने देर रात कार्यवाही करते हुए बदमाश विक्रम लादेन को फंडिंग करने वाले हरियाणा के बदमाश विक्की ढोर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हरियाणा राजस्थान के इनामी बदमाश विक्रांत लाला उर्फ विक्की ढोर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है जिस पर राजस्थान पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित था। बहरोड पुलिस थाने के हिस्ट्रिसिटर विक्रम लादेन को बदमाश विक्की ढोर बहरोड के व्यापारियों को निशाना बनाकर उनको धमकी व फायरिंग कर डराकर उनसे वसूली करता था। बहरोड नीमराणा शाहजहांपुर कोटपूतली में आतंक मचा रखा था। जिस पर विक्की ढोर हरियाणा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। विक्की ढोर हरियाणा के कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ चीकू का राइट हैंड है। साथ ही विक्रम लादेन का गुरु है विक्की ढोर। पकड़े गए विक्की ढोर को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे और राज उगलवा सके।