मनीष गुप्ता/बभनान, बस्ती!! बैंक ड्यूटी में होमगार्ड की मौत, हत्या की शक जिले के परशुराम पुर कस्बे मे स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा पर गसत ड्यूटी कर रहे 40 वर्षीय होमगार्ड की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जीतीपुर निवासी होमगार्ड राजेंद्र कुमार का शव सोमवार सुबह परशुरामपुर कस्बे मे सेन्ट्रल बैंक के सामने मिला। जिस जगह गार्ड सो रहा था। वहां खून के तमाम धब्बे मिले है। उसके साथी गार्ड ने घटना की सूचना पुलिस को काफी देर से दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चेहरे की चोट और रक्तश्राव से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।सीओ हरैया एसपी सिंह ने बताया कि शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।