बलिया। ददरी मेला में रविवार को चर्खी पर झूला-झूलते समय एक युवती मोबाइल से सेल्फी लेने लगी उसी समय असंतुलित होकर चर्खी से नीचे गिर कर घायल हो गई। जिसे आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांसडीरोड थाना क्षेत्र के टघरवली गांव निवासी रानी कुमारी बीए दितीय वर्ष की छात्रा (20) पुत्री रविन्द्र नाथ अपनी चाची और बुआ के साथ मेले में गई थी। झूला झूलते समय अचानक वह झूले से असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई।आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
-अशोक यादव