संतोष कुमार गुप्ता/मुंबई!! संत सावता माली सेवाभावी संस्था माढा, तालुका-औसा जिला-लातूर द्वारा दिए गए राज्य-स्तरीय महात्मा फुले समाजरत्न पुरस्कार को माननीयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा महात्मा फुले समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विविध क्षेञ के व्यक्ति उपस्थित थे। सुरेखाताई भोसले, विशेष रूप से पारधी समुदाय के लिए, हमेशा समाज में बदलाव के लिए काम कर रही है, महिला बचत ग्रुप के सदस्य के रूप में, अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पारधी समुदाय में महिलाओं का एक बहुत बड़ा संगठन बनाया और पारधी महिलाएं उत्पीड़न को खत्म करने का यह अनमोल काम भी कर रही हैं। इस अवसर पर शिवदास महाजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महात्मा फुले ब्रिगेड, अशोक चिंचोले संपादक, राखीताई रास्कर राष्ट्रिय अध्यक्षा सत्यशोधक महिला परिषद, संस्थापक अध्यक्ष. दत्ताञय चांभारगे आदि उपस्थित थे।