आर.के.शर्मा/बलिया!! बासडीहरोड थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में बुधवार की शाम एक युवक की मौत तलब में डूबने से हो गई। युवक तलब में मछली पकड़ रहा था। इसी बीच अचानक युवक का पैर फिसल गया। और वो पानी मे डूबने लगा आसपास के लोगो ने युवक को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी पुन्नू प्रसाद (18 ) पुत्र लखी प्रसाद बुधवार की शाम घर से मछली पकड़ने के लिए गांव के पश्चिम एक छोटे से तालाब में गया था। जहाँ वह मछली पकड़ रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया। और वह तुरंत गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोग कुछ समझने की कोशिश करते कि तब कद युवक डूब चुका था । काफी मस्कत के बाद आसपास के लोगो ने युवक को बाहर निकाला। और परिजनों के साथ युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद गांव में अचानक कोहराम मच गया है।