सदर उल इस्लाम खान!! मामला उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर रेहरा बाजार का है जयसवाल परिवार का लड़का कुछ दिनों से लापता था। घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रहरा थाने में लिखवा दी थी और अपने स्तर पर भी तलाश जारी थी किन्तु लापता युवक का कहीं कोई पता नहीं लगा। अब युवक की लाश कुवानो नदी में मिली है। लड़का बी फार्मेसी का स्टूडेंट था। युवक की बेरहमी से हत्या कर उसकी पहचान छुपने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया और शव को क्षतिविक्षित कर दिया गया तथा दोनों हाथ भी काट दिये गए और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।