वीरेंद्र कुमार/बरेली!! जिला बरेली में बन्नू वाल कॉलोनी के फेस-2 मे सड़कों बुरा हाल है। सड़कों में पानी भरा है। राहगीर परेशान हैं। लोगों ने कहा की सभासद से खस्ता हाल सड़कों की स्थिति के विषय में शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने सभासद से कहा कि यह रोड डलवा दीजिए। सभासद ने बोला कि मैं रोड नहीं बनवा सकता हूँ । आप लोग अपने आप सब मिलकर चंदा कर के रोड बना लो। तुम जाओ अपना काम करो। जिस से चाहो शिकायत करो।