कुलदीप सक्सेना/बरेली!! नवाबगंज में चल रहे T20 क्रिकेट मैच जीजस एण्ड मेरी क्रिकेट एकेडमी लवली मोटो क्रिकेट क्लब आकाश मोबाइल व सिटी डेंटल की टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल। पहला मैच में रिफा अजीम क्रिकेट क्लब और सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया सिटी डेंटल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 का स्कोर खड़ा किया। शावेज टेलर ने 46 प्रमोद ने 22 दीपक ने 33 हम 100 रन बनाएं। फीफा क्लब की ओर से राजा फहीम ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिफा अजीम की टीम 111 रनों पर आउट हो गई अमरनाथ ने 39 कप्तान हसन ने 13 इरफान ने 10 रनों का सहयोग किया। रिफा क्लब का दूसरा मैच आकाश क्लब के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश क्लब की टीम ने 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 76 जियाउर रहमान ने 45 मनोज ने 50 रनों की पारी खेली। रिफा जिम की पूरी टीम 136 रन बनाकर आउट हो गई। अपने दोनों लीग मैच में मिली हार के बाद रिफा क्लब टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच की अंपायरिंग मोहम्मद नसीर जैनुल अंसारी मोईन ने की। आज के मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एमपी आर्य विशेष अतिथि सभासद राजीव गंगवार व सचिन रस्तोगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। लीग की आयोजक जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह सागर अध्यक्ष सभासद तौफीक अहमद सिद्दीकी और पप्पू ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ आर्य ने आयोजकों की सराहना की। कल सुबह 10:00 बजे से जीजस क्रिकेट एकेडमीडमी और सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 1:00 बजे से आकाश के लाभ और लवली मोटू क्लब के बीच खेला जाएगा।