कुलदीप सक्सेना/बरेली!! नवाबगंज तहसील में प्राचीन शिव मंदिर ईद जागीर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से की। हर साल की तरह इस साल भी प्राचीन शिव मंदिर ईद जागीर में भगवान शिव के भक्तों की पूजा अर्चना की भावना देखने को मिली। यह मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है। यहां पर बहुत ही दूरदराज गांव के लोग पर पूजा करने आते हैं। शिव मंदिर में भगवान शिव का प्रसाद भांग शिव भक्तों ने गृहण किया। सभासद संतोष कुमार शिव भक्तों की टोली लेकर होली खेलते हुए ढोल धमाकों के साथ शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना से आशीर्वाद प्राप्त किया। नवाबगंज के सभी मंदिरों में पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम। मंदिरों में पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहे।