शिवम शर्मा !! नरायण कालेज बरेली में श्री सत्यपाल सिंह डिग्री कालेज सिउरा में मेधावी छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। युवाओं को कैरियर संबंधी टिप्स देकर बदलते समय की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करने की सलाह दी।
काउंसलर शिवानी चौधरी ने युवाओं को एविएशन, होटल, फैशन, रिटेल, फायर एंड सेफ्टी, हेल्थ केयर एंड हास्पिटल, लाजिस्टिक एंड सप्लाई चैन, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड इंवायरमेंट मीडिया एंड ईवेंट मैनेजमेंट आदि विभिन्न रोजगार परक शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। बदलते समय की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करना शानदार कैरियर के लिए जरूरी बताया। प्राचार्य आरए सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया और युवाओं से जानकारी का सदुपयोग करने की अपील की। अंकित, दीपाली समेत कालेज स्टाफ का सहयोग रहा।