कुलदीप सक्सेना/बरेली!! बरेली तहसील नवाबगंज में चल रहे T20 सेमीफाइनल में सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब ने जीजस क्रिकेट एकेडमी को 20 रनों से मात देकर फाइनल में किया प्रवेश। खराब रोशनी के कारण दूसरा सेमीफाइनल मैच 3 ओवर पहले ही रोकना पड़ा। दूसरे सेमीफाइनल का अधूरा मैच कल रविवार को प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा। खेल रोके जाने के समय आकाश क्रिकेट क्लब की टीम को मैं जीतने के लिए 3 ओवर में 26 रन बनाने होंगे। आज का पहला सेमीफाइनल मैच जीजस क्रिकेट एकेडमी और सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। ताज्य कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से खलीक ने 43 रेशू ने 46 टेलर ने 22 रन बनाए। जीजस की ओर से जैनुल अंसारी ने 3 रोजन मौर्य ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसस की टीम 20 ओवर में 145 ही रन बना सकी टीम की ओर से कप्तान रोजन मौर्य ने 50 जैनुल अंसारी ने 41 व सैम ने 18 रनों का योगदान दिया। सिटी डेंटल की ओर से भानु दीपक प्रमोद ने दो-दो विकेट लिए। पहला सेमीफाइनल जीतकर सिटी डेंटल क्रिकेट क्लब की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच लवली मोटो क्रिकेट क्लब और आकाश मोबाइल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए लवली मोटो क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान सौरभ ने 34 जाहिद 32 महीने 11 रन बनाए। आकाश मोबाइल की ओर से जियाउर रहमान मुजम्मिल ने तीन-तीन रविंद्र ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाश मोबाइल क्रिकेट क्लब की टीम खराब रोशनी के कारण मैच रोके जाने के समय 17 ओवर में 125 रन बना चुकी थी। कल उसे मैच जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए 3 ओवर में 26 रन बनाना होंगे। 21 रन बनाकर रविंदर 21 रन कटियार 11 रन बनाकर खेल रहे थे। लवली मोटो क्रिकेट क्लब की ओर से खुर्शीद अब तक के सबसे सफल गेंदबाज थे जिन्होंने तीन खिलाड़ियों को किया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मास्टर गंगवार छोटे लाल वस्त्र सभासद राजू गंगवार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष तौफीक अहमद सिद्दीकी महासचिव विजय दिवाकर उपाध्यक्ष मोहम्मद कसीम ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस विधानसभा प्रभारी तबरेज वेग महावीर गुप्ता सभासद मोहम्मद नबी तारिक तूफानी राहुल गंगवार पत्रकार रियाज अंसारी भी मौजूद थे मैच की अंपायरिंग मोहम्मद हसन मोहम्मद इरफान ने स्कोरिंग समीर ने कमेंट्री दीपक वसीम सिद्दीकी वसीम अंसारी ने की। नवाबगंज टी- 20 क्रिकेट चैम्पियन लीग का फाइनल मैच रविवार 16 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह विधायक केसर सिंह गंगवार व मंत्री संतोष गंगवार के प्रतिनिधि के रूप में भुजेंद्र गंगवार होंगे।