बदरपुर दिल्ली:(अम्बिका प्रसाद गुप्ता) दिल्ली के बदरपुर इलाके में मेसर्स INALSHA INDUSTRIES P LTD नाम की कंपनी के प्रबंधक एवं निदेशक कपूर तथा अगरबत्ती बनाने के नाम पर महिला रोजगार योजना के अंतर्गत कुछ एजेंटो के माध्यम से सात महीने के अंदर लगभग 1000 से ज्यादा कर्मचारियों का जॉब कार्ड बनाने के लिए 500 रुपये लेकर अग्रीमेंट किया परंतु कर्मचारियों को न तो काम दिया न ही कोई मजदूरी दिया सिर्फ आश्वासन पर लोगो को ठगता रहा काम न मिलने से जब लोग अपना पैसा वापसी मागने लगे धमकाकर भाग देता! परंतु उनमे से पांच लोग अपनी समस्या लिखित रूप में दिल्ली क्राइम प्रेस टीम के पास दिया
फरीदाबाद टीम ने छानबीन करके इस शिकायत को बदरपुर थाने में देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये दिया बदरपुर थाना इंचार्ज की मदद से दोषी व्यक्ति पकड़ा गया अब प्रतिदिन कर्मचारियों का जमा पैसा वापसी कर रहा है इस प्रकार से दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम भ्र्ष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सफल रही!