मुजफ्फरनगर- रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेरी संचालक को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर लेकर 18 भैंसे दो गाड़ी में भरकर फरार हो गए है। इस घटना से रतनपुरी छेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार – रतनपुरी के सरधना रॉड पर एक दर्जन बदमाशो ने पूर्व प्रधान नरेश कुमार के भाई सतबीर को गनपॉइंट पर लेकर डेरी का ताला खुलवाया।नरेश, सतबीर, और मोहित को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद करके दो गाड़ियों में 18 भैस को भरकर फरार हो गए।कुछ समय बाद पीड़ित व्यक्ति किसी तरह बंधक मुक्त हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की।लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली। लूटी गयी 18 भैंसों की कीमत 15 लाख बताई जा रही है। पीड़ित परिवार में दहशत में है।