गोल्डी कौर/बण्डा/शाहजहाँपुर!! बजाज चीनी मिल के मैन गेट पर गन्ने के भुगतान को लेकर चल रहे दूसरे दिन धरना प्रदर्शन पर एसडीएम और केन जीएम के जल्द भुगतान के अश्वासन पर समाप्त कर दिया। भारतीय किसान मजदूर संगठन का बजाज चीनी मिल के मेन गेट पर गन्ने के भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। धरने में दूसरे दिन किसानों की बढ़ती संख्या को देख चीनी मिल के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर आये एसडीएम सौरभ भट्ट और चीनी मिल के केन जीएम कुंवर हितेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से वार्ता कर कहां की दीपावली के त्यौहार से पहले किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान 10 करोड़ रू किसानों को खाते में भेज दिया जाएगा। गन्ने का बाकी का भुगतान चीनी मिल चलने से पहले कर दिया जाएगा। किसान मजदूर संगठन ने धरना समाप्त कर दिया। जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि अगर वादाफिलाफी की गई तो चीनी मिल का गेट बंद उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप, अंग्रेज सिंह, हरवंश सिंह, गुरदेव सिंह, योगेश कुमार, राजाराम, द्रुपाल, छेदा लाल, गुरदीप सिंह, जगजीत सिंह, राजबहादुर आदि किसान मौजूद रहे।