बीर कुमार/पटना!! अगर आप बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय किसान विकास संघ के तत्वाधान में 25 अगस्त यानी इस रविवार को सुबह दस बजे से बकरी पालन के जानकार एवं शोधकर्ता गजेंद्र सिंह का चौपाल लगने वाली है। गजेंद्र सिंह के माध्यम से आप को बकरी पालन के हर छोटे बड़े पहलू की विस्तृत जानकारी मिलेगी। यह एक दिवसीय चौपाल विक्रम, अख्तियारपुर स्थित द ब्लू बेस्ट इंटरनेशनल स्कूल में लगने वाली है। ज्यादा जानकारी के लिए 8210729673 पर संपर्क करें। आयोजक -आवाज एक पहल!