संजय गुप्ता,फरीदाबाद!! मॉनसून के मौसम में पूरे देश में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रमों के तहत आज फरीदाबाद शेरखान चौक स्थित, K.M.कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल के चेयरमैन,शेरखान के निर्त्व में किया गया। मौजूद समस्त-टीचर,रहीस खान,राजेन्द्र कुमार,दीपक, पुष्पा,मोहित शर्मा, पारुल,सबा, स्वेता,ज्योतिशर्मा,स्वाती, मधु,नेहा,ममता,रेनू, रिंकू,रूमा, नाजिया,नीतू,अंनु, सभी ने पौधारोपण किया और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी का फर्ज बनता है कि सभी अपने आसपास पौधे लगाएं और उनकी देख रेख करें इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को जागरूक किया पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को खत्म करने के लिये पौधे लगाना अतिआवश्यक है।और बरसात के दिनों में पौधारोपण का महत्व खास होता है क्योंकि इस मौसम में लगाए गए पौधे जल्दी पनपते हैं और बढ़ते हैं पौधे लगाने की जिम्मेदारी भी लगाई है। उनका लक्ष्य है कि देश से प्रदूषण को खत्म किया जाये।