संवाददाता-हृदयेश सिंह!! फरीदाबाद का नाम बदल कर क्राइम सिटी रख देना चाहिये आये दिन शहर में लोगो की हत्या हो रही है 3 दिन में शहर में हुई 2 हत्याओं में 5 लोगो की जान चली गई। शनिवार को हुई हत्या की गुत्थी अब तक सुलझी भी नही थी कि एक और मामला सामले आया है ताजा मामला मेवला महाराजपुर के मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप पर आज सुबह 10 बजे दिन दहाडें हुई एक हत्या ने पुरे शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा कर दिया है। मथुरा रोड पर 36 टोयटा के सामने भारत पेट्रोल पंप पर आज सुबह 10 बजे एक युवक अपनी होंडा सिटी कार में सीएनजी भरवा रहा था तभी वहा पर बाइक पर सवार दो लोगो ने युवक को सिर पर गोली मारकर युवक हत्याकर दी। और अपराधी मौके से फरार हो गयें। सिर में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बीके की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हत्या किन कारणो से हुई अब इस बात की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।