फरीदाबाद, सेक्टर22 में स्थित शमशान घाट के पास अचानक फ़रीदाबाद नगर निगम द्वारा भेजी गई सडक निर्माण सामग्री के एक वाहन में आग लग गयी है ड्राइवर का कहना है कि कई दिनों से ट्रक में तकनीकी खराबी पर ध्यान न देने की वजह से अचानक इसमे आग लग गयी है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है यह हादसा 14/1/2019 को दिन सोमवार को शाम 5 बजे हुआ है । दमकल केन्द्र के लोग तुरंत ही मौका-ए-वारदात पर पहुँच कर आग पर काबू कर लिया है।
-ज्ञानेंद्र रितेश सिंह
(बीवीसी-177562)