फरीदाबाद की संजय कॉलोनी सेक्टर 22 में रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में शॉट सर्केट होने कि वजह से गली में बने गोदाम में आग लगी जिसके कारण गोदाम मालिक को भारी नुकसान सहना पड़ा । अनजान व्यक्ति की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से कुछ ही समय मे आग पर काबू पा लिया गया है।मालिक का कहना है कि बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ा है। आग पर जल्दी ही काबू पाने की वजह से आस-पास के घरों पर आग का कोई प्रभाव नही पड़ा जिससे लोगो का कोई नुकसान नही हुआ
-ज्ञानेन्दर रितेश सिंह(BVC-1: 77562)