संजय गुप्ता/हरियाणा!! फरीदाबाद में ओमवीर सिंह प्रेमी के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता अभियान का संदेश देने के लिए फरीदाबाद के आठ स्कूल जिसमे, पूरन शांति निकेतन, आशा कॉन्वेंट, एटपीस कॉन्वेंट, शिवालिक, डी एन बी, जीके इंटरनेशनल, डीजी पब्लिक, ऐपी, आदि स्कूलों ने शामिल होकर बड़-चढ़ के हिस्सा लिया इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एन आई टी 86-चौकी इंचार्ज जगत प्रताप और हरियाणा ट्रैफिक ताऊ पुलिस वीरेंद्र बल्हारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रैली में हजारों की संख्या में छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा चरणबद्ध तरीके से रैली का प्रदर्शन करके लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास किया. दर्शकों को स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए शामिल क्षात्र एवं छात्राओं ने तख्तियां के माध्यम से सन्देश देने का प्रयास किया प्रत्येक तख्तियों पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अलग अलग स्लोगन लिखे गए थे. छात्राओं ने स्लोगनों के जरिए शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की अपील भी की.