फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन के भ्रष्ट व गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली के खिलाफ डॉक्टर ब्रह्मदत्त, बाबा राम केवल, राजेश भाई, आकाश हंस, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, प्रमोद मनोचा , रूपा, रवि सिंह , प्रमिता चौधरी, जसवंत पवार , अवतार कृष्ण गौर, मिलोन, मेहंदीरत्ता, अनीश खान, देवेंद्र पवार, राज बहन आदि के साथ मिलकर डीसी ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने सहयोग किया। राज नर्सिंग होम सेक्टर 3 फरीदाबाद की लापरवाही व पुलिसकर्मी सत्यनारायण के कुकर्मों के विरोध में आज सेक्टर 12 डीसी कार्यालय के सामने डॉक्टर ब्रह्मदत्त, अनशनकारी बाबा राम केवल, वरुण शयोकंद व शहर के काफी समाजसेवी धरना प्रदर्शन पर बैठे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट मिस बेलिना के द्वारा डीसी साहब को राज नर्सिंग होम व एएसआई सत्यनारायण के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हेतु ज्ञापन भी सौंपा तथा सिटी मजिस्ट्रेट मैडम ने कुछ समय मांगा और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। माननीय आयुक्त साहब ने नर्सिंग होम सील करने के आदेश दिए। पुलिस द्वारा पैसे लेकर संगीन धाराओं में फसाना फरीदाबाद में आम बात हो गई है व पैसे लेकर मुजरिम को छोड़ देना व बेगुनाह को सजा देना इन की कार्यप्रणाली का हिस्सा है।
फरीदाबाद उपायुक्त अतुल द्विवेदी जी ने आश्वासन दिया है राज नर्सिंग होम को जल्द ही सीज किया जाएगा और उन्होंने हमारे सामने सीएमओ बादशाह खान हॉस्पिटल को फोन भी किया और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम सब साथी बुधवार को पूरे डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे।
रिपोर्ट्स- नीरज कुमार