हरियाणा, (डॉ महेंद्र सिंह): पीड़ित महिला श्रीमती पूजा झा निवासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में रहती थी इसके कलयुगी पति सुमन झा ने दहेज की मांग पूरी न होने से कुछ दिन रखने के बाद माईके में छोड़ दिया तथा अपने गांव दरभंगा बिहार में रहकर पंडिताई कर्मकांड करते हुए किसी अन्य महिला से संबंध बनाकर पत्नी से छुपाकर शादी रचा ली जब कि पहली पत्नी के एक लड़की है जब इस मामले की जानकारी माँ-बाप को लगी तब गांव में जाकर गांववालो को बताया लेकिन कुछ नही हुआ वापस आकर थाना सारन फरीदाबाद में 06/06/2018 को FIR दर्ज किया पुलिस ने इस मामले को फरीदाबाद कोर्ट में भेज दिया फिर भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया आरोपी। पीड़ित महिला दर दर भटकती रही !
यह मामला अगस्त महीने में दिल्ली क्राइम प्रेस फरीदाबाद टीम (कप्तान महेंद्र सिंह SSF ग्रुप क्राइम ब्रांच)के पास आई इस मामले को तह तक जाकर छानबीन करके क्राइम ब्रांच अधिकारियों की मदद से सितंबर महीने में धोखेबाज पति को गिरफ़्तार करके जेल भिजवाया ताकि भविष्य में किसी अन्य महिला के साथ ऐसा ना हो