नीरज कुमार/फरीदाबाद!! सेक्टर 4 पटेल नगर में कल सिंचाई विभाग द्वारा ग़रीब लोगों की झुग्गियों को तोड़ने के विरोध में जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने सेक्टर 4 से चलकर सेक्टर 12 सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिवंगत कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के भाई अनुज, गौरव चौधरी, कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक, एवं झुग्गियों के प्रधान हरीलाल गुप्ता ने किया। विरोध कर रहे नेताओं ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल को ज़िला उपायुक्त के मार्फ़त ज्ञापन भी सौंपा। अपनी नाराज़गी दर्शाते हुए गौरव चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे कि बावजूद बग़ैर बताए सिंचाई विभाग ने ग़रीबों के आशियाने तोड़े हैं। सर्दियों के मौसम में इस तरह की कार्यवाही से साफ़ है कि भाजपा ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है व ग़रीब लोगों से वोट बटोरने के बाद अब उनको बेघर कर दिया है ।