एक महिला को अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया क्योकी आरोपी युवक ने महिला के गले को चाकू से रेत दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मामला फरीदाबाद का है. घायल महिला के मुताबिक एक युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसका उसने विरोध किया इसी के चलते आरोपी युवक ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद आस पास मौजूद लोगों ने घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया. इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला पुरानी रंजिश का है फिलहाल युवक को कोर्ट में पेश करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
– सनोज कुमार