फरीदाबाद जिला के अगवानपुर के विनय नगर में उभरते हुए संस्था दौरे मिल्लत ने मिलादुल नवी के अवसर पर प्रोग्राम आयोजन किया, दौरे मिल्लत के अध्यक्ष अब्दुल्लाह आलम ने कहा है की हम सब हिन्दू मुस्लिम एक समाज में रहते है हम भाई चारा के साथ रहते है और दौरे मिल्लत समाज को जोड़ता है और हम समाज के काम करते है। दौरे मिल्लत ने फरीदाबाद के समाजिक संस्थाओं के लोगो को शॉल से सम्मान किया जो समाज के लिए काम करते है। प्रोग्राम में मौजूद रहे दौरे मिल्लत से जनाब अब्दुल्ला आलम, जनाब जावेद, जनाब अशरफी इक़बाल, जनाब सागिर, एहतेशाम, जनाब शमशेर, जनाब अर्ज़ान, नेशनल केअर फाउंडेशन से जनाब हिफ्ज़ूर रहमान, जनाब निज़ाम अहमद, जनाब इमरान, जनजागृति ग्रुप से जनाब माधवेन्द्र गिरि, लोकनायक हॉस्पिटल से जनाब जाकिर साहब, ESIC हॉस्पिटल से जनाब सहीद साहब, जनाब अकबर साहब और फरीदाबाद की जनता। आपको बता दे मिलाद उन नबी को बारावफात या मव्लिद (Mawlid) भी कहा जाता है। यह त्यौहार इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिन की ख़ुशी में मनाते हैं। इस्लामिक कैलंडर के अनुसार पैगंबर मुहम्मद का जन्म दिन रबी’अल-अव्वल, तीसरे महीने में मनाया जाता है। मिलाद-उन-नबी का उत्सव 11वें सदी में फातिमी राजवंश या शाही घराने के समय से मनाया जा रहा है। कहा जाता है पवित्र कुरान के विषय में पैगंबर मुहम्मद से पता चला था और उसी दिन को पवित्र पैगंबर का जन्म दिवस मनाया जाता है।