नगर पंचायत घुघली में पिछले 2 महीने से सुभाष चौक से हनुमान मंदिर तक मात्र 2 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है जिससे आये दिन राहगीरों को धूल भरी हवा से बहुत ही ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है तथा आये दिन घुघली में सड़क दुर्घटनाओं को दावत दिया जा रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही एक 12 बर्षीय बच्चे की ऐसी सड़क पर दुर्घटना में मौत हुई है फिर भी प्रशासन को कोई चिंता नहीं है आस पास के दुकानदारों में काफी रोष है क्योंकि हर एक घंटे बाद दुकान में सड़क का धूल भर जा रहा है जो की बहुत है गंभीर बीमरियो को न्यौता दे रहा है स्थानीय लोगो ने कई बार कहा कि कम से कम पानी का छिड़काव होना चाहिए परंतु न ही ठेकेदार को सुध है और न ही नगर पंचायत घुघली के अध्यछ तथा अधिकारियो को कोई मतलब है।
-अभिषेक मद्धेशिया