गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 02/02/2020 को शाम 4:00 बजे प्रयागराज के अटाला इलाके से कल शाहीन बाग में गोली चलने के विरोध में तिरंगा झंडा के साथ निकाला गया भव्य जुलूस जिसमें लगभग 20 हजार की संख्या में औरतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए उनका काफिला सहार के नूरूलाला रोड, होते हुए रोशन बाग में जाकर खत्म हुआ वही पूरी जुलूस मे कहीं प्रशासन नजर नहीं आयी जैसे प्रशासन को रोक दिया गया हो l जुलूस मे औरतों के साथ साथ आदमी भी मौजूद दिखे वही सूत्रों के हवाले से ख़बर मिला है कि 29 तारीख को शहर से कुछ ही दूर पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सूबेदार गंज मे रेलवे के उद्घाटन का कार्यक्रम लगाया गया है l ऐसे मे क्या ये जुलूस निकालना ठीक होगा l