रुपनारायन सिंह/घूरपुर!! श्री लाल चंद्र इंटर कॉलेज जसरा में सैकड़ों छात्रों का बैग वितरण किया गया। बैग पाकर के छात्रों के चेहरे खिल उठे। श्री लाल चंद्र इंटर कॉलेज जसरा के प्रधानाचार्य पी पी सिंह द्वारा विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा चालू की गई योजना के तहत स्कूल बैग का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रति कक्षा के अलग-अलग छात्रों को बुलाकर के बैग दिया गया बैग पाकर के छात्रों के चेहरे खिल उठे तथा खुशी से झूमते हुए घर गए। इस अवसर पर अरुण कुमार केसरवानी, गणेश केसरवानी, शंकर लाल मधुकर, चक्रधर द्विवेदी, मुनेश, आर.बी श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।