तालिब अंसारी/रवि चंद्रा/प्रयागराज!! सोरांव विधानसभा के बड़गांव में स्थित मो ईशा मेमोरियल स्कूल में बसपा की मासिक बैठक संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सोरांव विधानसभा के अध्यक्ष संतोष पाल कर रहे थे। सोरांव विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र दिवाकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ‘मैं सन 1983 से बहुजन समाज पार्टी की सेवा लगन और ईमानदारी के साथकरते आया हूँ। मैं अपनी पूरी जिंदगी कांशी राम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। अंत में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि 2022 में मायावती मुझे सोरांव विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करती है तो मैं पूरी ईमानदारी और लगन के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा और जीत कर सोरांव विधानसभा को पूरे प्रदेश में नंबर एक विधानसभा सोरांव विधानसभा बनाने का काम करूंगा। अपने समस्त कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने का काम करूंगा। साथ में उपस्थित रहे- कार्यकर्ता -लाल कुशवाहा, फिरोज खान, महिला कार्यकर्ता पत्ती बुआ पूर्व भाईचारा कमेटी के महासचिव अरुण यादव, मोहनलाल पासी, प्रवीण भारती, बजरंगी लाल, बहुत सारे बसपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।