रुपनारायन सिंह/प्रयागराज!! घर से ससुराल गए युवक की रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कल्बना गांव निवासी उर्फ छोटके उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसहाय की अपनी पत्नी से पिछले एक पखवारे से पारिवारिक बातों को लेकर आपस में कहासुनी होती थी। बीती शाम को ही पत्नी से यशवंत की कहासुनी हुई जिसमें यशवंत ने थाना क्षेत्र के ही हरिहरपुर स्थित ससुराल में शाम को नौ बजे गया तथा पत्नी को अपने साले व सालियों से समझाने की बात करने लगा। इसमें ससुराली पक्षों से यशवंत की तू तू मैं मैं हो गई। इसी बीच रात्रि ग्यारह बजे आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग ही यशवंत के कनपटी में सटाकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना ससुराली पक्षों से मृतक के भाई राजकरन को रात 11:30 बजे मिली तो रोते बिलखते परिजन हरिहरपुर स्थित ससुराल पहुंचे तो देखा कि यशवंत खून से लथपथ पड़ा है। आनन-फानन में राजकुमार ने घूरपुर पुलिस को सूचना दी ।रात में ही मौके पर थानाध्यक्ष घूरपुर वृंदावन राय मय फोर्स पहुंचकर मृत बॉडी को पंचनामा भरकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। आज सुबह मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या की नामजद तहरीर घूरपुर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया तथा हत्यारों की तलाश में जुट गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर है।