रुपनारायन सिंह,प्रयागराज/उत्तर प्रदेश!! घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर सारंगापुर के पास जारी से प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे 12 लोगों में से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गडैया, जारी थाना कौधियारा के निवासी है। सभी लोग आटो से बनारस जल लेकर जा रहे थे। जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं ऑटो चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय घूरपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो गाड़ी को किसी प्रकार से थाने ले आई। घायलों में सुनीता देवी केसरवानी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल केसरवानी तथा किरण केसरवानी पत्नी सोनू केसरवानी उम्र (27) वर्ष सोनू केसरवानी पुत्र पप्पू केसरवानी निर्मला केसरवानी पुत्र उमाशंकर केसरवानी उम्र (49) वर्ष सौम्या केसरवानी पुत्री उमाशंकरछ केसरवानी उम्र (15) वर्ष, अंशु केसरवानी पुत्र उमाशंकर केसरवानी उम्र (17) वर्ष एवं शुभम केशरवानी पुत्र मक्खन लाल केशरवानी (16 )वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं।