रुपनारायन सिंह/घूरपूर/प्रयागराज!! घूरपुर क्षेत्र के तराई इलाके में किसानों की फसल बाढ़ ने किया चौपट बता देगी यमुना नदी में दिल दहला देने वाली आई बाढ़ से हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी जिसके कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी तराई क्षेत्र के किसानों का कहना है कैसन करी रमऊ फंसलिया हमार बची जातइ नाहीं त कैइसे पालब पेट अपने ललनवन कइ। जबकि क्षेत्र के मोहनी का पूरा, कंजासा, कैनुआ, बिरवल, जगदीश पुर, मझियारी, सुजौना, सेधुआर, चितौरी, तराई इलाके की फसल पूरी तरह से सड़ कर सफेद हो गई है। जिसमें तिल्ली, धान, ज्वार, बाजरा, उरद , मूंग बाढ़ के पानी में नष्ट हो गई ।जिससे किसानो के सामने गहरा संकट छा गया है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा ।