रूपनारायण सिंह, प्रयागराज!! घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहानिया बिद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत विद्युत विभाग का संविदा कर्मी पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था उसी समय कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से विद्युत सप्लाई चालू कर दी जिसकी चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। इतना ही नहीं मौत होने के तकरीबन 5 घंटे बाद तक कर्मी की लाश को नहीं उतारा गया। परिजनों की मांग थी कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आएगा एवं बच्चों के लिए मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लाश को उतरने नहीं देंगे इस बीच क्षेत्रवासियों सहित परिजनों ने गौहनिया करछना मार्ग पर जाम लगा दिया इसके बाद भी सक्षम अधिकारी के ना आने से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 30 पर पूर्ण रूप से चक्का जाम कर दिया।
घटना के तकरीबन 5 घंटे बाद मौके पर एसडीएम बारा एवं सीओ करछना तथा तमाम बिजली विभाग के बड़े अधिकारी के आये गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों से काफी नोकझोंक होने लगी इसी बीच भीड़ में से ही किसी ने बिजली विभाग के अधिकारी की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया देखते ही देखते गाड़ी के चारों तरफ के शीशे टूट गए बाद में एसडीएम तथा सीओ करछना ने मृतक के बड़े पुत्र को नौकरी तथा आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख नगद एवं गांव में 10 बिस्वा की जमीन देने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन एवं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गौहनिया करछना मार्ग पर से चक्का जाम हटाया उसके बाद स्थानीय पुलिस ने खंभे से लटकती हुई लाश को उतार कर अंत्य परीक्षण के लिए मेडिकल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी रामहित कनौजिया का पुत्र शिव सागर कनौजिया उम्र 42 वर्ष उर्फ लंबू ने 20 वर्ष पहले गौहनिया विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत संविदा पर बिजली ठीक करने का काम करता था उसी से अपने माता पिता व 4 बच्चों का लालन पोषण करता था आज सेमरा कलबना गांव का मजरा लाल सहिया में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत बिजली सप्लाई के खंभे पर उप केंद्र से शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा था शिव सागर ने खंबे पर बिजली ठीक ही कर रहा था कि उसी समय सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई जिससे उक्त बिजली कर्मी ने बिजली के तार से ही चिपक कर मौत हो गई। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही हैं। मृतक ने अपने पीछे पत्नी रानू देवी सहित बेटी खुशबू व मुस्कान एवं खुशी अपने पीछे छोड़ गया मौके पर आए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।