रवि चंद्रा/प्रयागराज!! थाना हडिया क्षेत्र के असवा दाऊद पुर गांव में बीती रात एक परिवार कमरे के अंदर सो रहा था उनके परिजनों ने देर सुबह ना उठने पर दरवाजा तोड़कर खोला गया तो मृतक मंजू 35 वर्ष प्रिया 8 वर्ष अनु 6 वर्ष रितिक 4 वर्ष की लाश मिली मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिया है। बीती रात गांव में किसी के यहां निमंत्रण खाकर अंदर लेट गए थे।