मिथलेश कुमार वर्मा,प्रयागराज!! थाना सिविल लाइन के अंतर्गत प्रयाग रेलवे स्टेशन पर थाना सिविल लाइन एवं 100 नंबर की संयुक्त पुलिस टीम टप्पे बाजो के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रखा है। आज सुबह मंगलवार को प्रयाग जंक्शन पर एक उचक्का (टप्पे बाज) एक बैग उठा कर सिविल लाइन साइड की तरफ भाग रहा था। जब पुलिस की निगाह इस पर पड़ी तो सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और इसको थाने ले आई यह अपना नाम शंभू नाथ निवासी सिराथू जिला कौशांबी का रहने वाला बताया है। यह इतने शातिर होते हैं कि आदमी को इतना चकमा देते हैं, लोग उसी में उलझ कर घनचक्कर हो जाते हैं और यह अपना काम करके भाग जाते हैं। जैसे भाई साहब आपका नीचे नोट गिरा है या आपकी गाड़ी का पेट्रोल बह रहा है या जानबूझकर आप से टकरा जाते हैं आदि आदि बातें कर के उलझा देते हैं जिससे आदमी का संतुलन बिगड़ जाता है और यह अपना काम तमाम कर देते हैं इनकी गैंग में महिलाएं भी सम्मिलित है यह अपना स्थान भीड़भाड़ इलाकों को चुनते हैं जिससे आसानी से अपना काम कर सकें ऐसे लोगों से सावधानी रखने की आवश्यकता है ।