रुपनारायन सिंह,घूरपुर/प्रयागराज!! अमरेहा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के नाम पर खुली लूट देखने को मिली। गुरुवार रात 2 बजे UP73 A-7207 चौदह चक्का ट्रक गौहनिया टोल पर पहुंचा और 180 रुपये दे कर रसीद मांगा। टोल पर तैनात कर्मचारी आनन्द सिंह ने कहा कि ओवर लोड की पर्ची कटेगी 360 रुपये दीजिये। ड्राइवर ने बिल्टी दिखाई और कहा कि पटना से नागपुर का धान अंदर लोड लदा है, लेकिन वह नही माना और वहाँ पर मौजूद लाठी डण्डे और असलहा से लैस कर्मचारियों ने ड्राइवर को गाली गलौज करते हुए जबरन बैक कराने लगे।ड्राइवर के बार-बार मना करने और आगे खड़ी करने की बात को नहीं माने और बल पूर्वक बैक करा कर गाड़ी पलटवा दी। ट्रक मालिक का कहना है कि टोल बूथ पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।