सुशील पटेल,प्रयागराज/उत्तर प्रदेश!!
- अनिल कुमार गौड़ कुल्हडिया, पोस्ट-काटी प्रयागराज का रहने वाला है।
- घर की माली स्थित बहुत खराब है।
- किसी तरह जुलाई 2019 मे एक सीट डालकर छोटा सा कमरा बनाया था।
- लेकिन गाँव के दबंग कमला प्रसाद तिवारी ने 10-15 गुंडों के साथ मिलकर गरीब का कमरा तोड़ दिया।
- बच्चों,औरतों के साथ मारपीट की गयी।
- परिवार को जान से मरने की धमकी भी गुंडों द्वारा दी गयी
- गरीब का परिवार इस घटना से सहमा हुआ है।
- पुलिस प्रशासन भी गरीब की कोई मदद करने को तैयार नहीं है।