रूपनारायण सिंह,घूरपुर/प्रयागराज!! घूरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बीकर के मजरा, दलवावारी में जहरीले सर्प के काटने से बच्चे की मौत। मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बीकर का मजरा दलवावारी निवासी सुरेश कुमार के पुत्र प्रेमचंद 12 वर्ष शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे अपने घर में खेल रहा था उसी दौरान खेलते-खेलते दीवार के पास पहुंच गया तभी अचानक उसके हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया जिससे प्रेमचंद बदहवास होकर चिल्लाने लगा। बगल के दुसरे घर पर परिवार के लोगों ने प्रेमचंद की चिल्लाने की आवाज सुनी तो घर ओर भागे लेकिन जब परिवार के लोग प्रेमचंद के पास पहुंचे तो पता चला कि प्रेमचंद को किसी जहरीले सांप ने काट लिया है।आनन फानन में परिवार के लोग प्रेमचंद को जसरा बजार के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर भागे। लेकिन हॉस्पिटल में पहुचने पर मौजूद डाक्टरों ने प्रेमचंद को मृत्यु घोषित कर दिया। तब परिवार के लोग प्रेमचंद को झाड़ फूंक कराने निकल पड़े । समाचार लिखे जाने तक परिवार के लोग झाड़ फूंक के चक्कर मे पड़े रहे।