संवाददाता प्रयागराज ग्राम पंचायत बमरौली केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सिद्धार्थ नाथ चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से ग्राम बाकराबाद बमरौली उपरहार तहसील सदर ब्लाक कौड़ीहार-2 प्रयागराज मे शमशान घाट व शवदाह गृह स्थल के निर्माण हेतु भूमि गंगाजी के किनारे उपलब्ध करा दी गई। यहां पर शवदाह गृह के लिए शहर पश्चिमी की जनता काफी समय से प्रयासरत्न थी लेकिन पूर्व सरकारों द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया गया परन्तु जब इस प्रकरण के बारे मे स्वास्थ मंत्री जी को अवगत कराया गया तो इन्होने लोगों की परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने की सिफारिश की जिससे भूमि उपलब्ध हो गई जिसका अराजी संख्या 361रक्वा 0.217 हेक्टेयर लगभग 19 बिसवा ग्राम समाज की भूमि गंगा किनारे उपलब्ध है जो शवदाह गृह हेतु पर्याप्त है। समाजिक कार्यकर्ता एवं सहयोगी गण सुरेश कुमार कुशवाहा, अशोक कुमार, राम सूरत आदिम, महेंद्र सिंह पटेल, मो0 अकबर, मो0 तौफीक अहमद, मो0 अख्तर, प्यारे लाल पटेल, धारा सिंह पटेल, कुन्तू पटेल उर्फ रामराज, फूलचंद गुप्ता, कमलेश कुमार गौतम (पूर्वपार्षद), अशर्फी लाल कुशवाहा, सतीश साहू ,डा0 धर्मराज कुशवाहा, रामलाल एवं समस्त ग्रामवासी। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि सरकार तो भूमि अवंटित कर दिया। बस सरकार धन उपलब्ध कराके जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए तो कई गाँव के लोगों को भारी परेशानी से निजात मिल जाएगी। शहर पश्चिमी की जनता सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जीवन भर आभारी रहेगी।
-मिथलेश कुमार वर्मा