रुपनारायन सिंह/घूरपुर/प्रयागराज!! मिश्रित धातु निर्मित चोरी की शंख जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 से 30 लाख रुपए बाजार में है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी करछना के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में घूरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मुखबिर के सूचना के द्वारा 104 30 ए एम ग ओवर ब्रिज के सामने पकड़ लिया गया चौकी इंचार्ज अनुज कुमार उप निरीक्षक पंकज कुमार अपने हमराहीयों के साथ शशीकांत विशाल अरविंद कुमार वर्मा ओंकार नाथ यह टीम मिलकर के दोनों अभियुक्त को पकड़ा पकड़ा गया अभियुक्त राहुल सोनी पुत्र कृष्ण कुमार सोनी शाहपुर रीवा निवासी एवं अमित शुक्ला पुत्र संकट मोचन शुक्ला दोनों एक ही गांव के हैं। इनको गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर के जेल भेज दिया गया।