रुपनारायन सिंह/घूरपुर/प्रयागराज!! घूरपुर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार। उक्त चारों अपराधी घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी के आस-पास डकैती की नियत से वारदात को अंजाम देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निकल रहे थे। जिसमें सटीक जानकारी होने पर एसटीएफ प्रयागराज की टीम व स्थानी घूरपुर पुलिस के सहयोग से उक्त चारों अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारों अपराधियों के पास से 315 बोर के तीन तबंचे व 9 जिंदा कारतूस 315 बोर के पकड़े गए। अपराधियों के पास से 3 एंड्राइड मोबाइल और कुछ नगदी भी बरामद की गई। पकड़े गए सभी अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर। क्रमशः अनिल कुमार पुष्कर पुत्र प्रेमचंद मुस्कान निवासी कॉटन मिल थाना नैनी, मनजीत भारतीय पुत्र स्वर्गीय बांकेलाल निवासी सैदपुर थाना करेली, धर्मेंद्र भारतीय उर्फ गैडा पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र निवासी सैदपुर थाना करेली व गोलू भारतीय पुत्र मटरू भारतीय निवासी मवैया थाना नैनी पकड़े गए। चारों अभियुक्तों के द्वारा डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकारी है। जिनके विरुद्ध स्थानीय घूरपुर थाने में धारा 399 402 आईपीसी व 3/25 आर्म एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में घूरपुर थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार राय हेड कांस्टेबल ओंकार नाथ सिंह एसटीएफ टीम का अहम योगदान रहा।