रुपनारायन सिंह,प्रयागराज/उत्तर प्रदेश!! पॉलीथीन पर रोक लगाने सम्बन्धी सरकार का आदेश क्षेत्र के करमा, गौहनिया, जसरा, घूरपुर , इरादतगंज के बाजारो मे बेअसर साबित हो रहा है दुकान से लेकर ठेले एवं गुमटियो पर खुलेआम बेचा जा रहा है जबकि डीएम द्वारा चेतावनी करते हुए पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ पांच से दस हजार रुपये जुर्माना वसूल करने का ऐलान किया गया है ऐसे में लगता है कि पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा बताते चलें कि केंद्र और प्रदेश सरकार पन्द्रह जुलाई 2018 से पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है इसके अनुसार यदि कोई पॉलीथीन का प्रयोग करते पाया गया तो पहली बार पांच हजार रुपये तथा दूसरी बार दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा इसके बावजूद घूरपुर क्षेत्र में पॉलीथीन के प्रतिबंध का कोई खास असर नहीं दिख रहा घूरपुर क्षेत्र के छोटे व बड़े दुकानदार अब भी पॉलीथीन में समान देते दिखाई पड़ रहे हैं यही नहीं ठेला व गुमटी दुकानदार भी धड़ल्ले के साथ पॉलीथीन का इस्तेमाल करते दिखाई पड़ रहे हैं ठेले वाले कई दुकानदार अभी पॉलीथीन में गाहको को फल सब्जी दे रहे हैं खास बात यह है कि कुछ दुकानदारों को के प्रतिबंधित की जानकारी ही नहीं है उधर दुकान पर समान खरीदने वाले ग्राहक भी सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद पॉलीथीन में समान मांग रहे हैं ऐसे में दुकानदार भी ग्रहांको को आकर्षित करने के चक्कर में पॉलीथीन में समान दे रहे हैं उधर पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों पर सख्ती करने के लिए गठित प्रशासन की टीम भी बहुत कम दिखाई देती है वैसे तो घूरपुर क्षेत्र में कई ऐसे संगठन हैं जो समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण के लिए अगसर रहते हैं जिला प्रशासन को ऐसे संगठनों से मदद लेकर आम लोगों को पॉलीथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना चाहिए।