प्रयागराज: कुम्भ मेले में देश- विदेश की मीडिया का होगा जमावड़ा,कुम्भ की कवरेज के लिए आयेगी देशी-विदेशी मीडिया,मीडिया के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ब्यापक तैयारियों में जुटा,मेला क्षेत्र में तैयार होगा आधुनिक संचार उपकरणों से लैस एक मीडिया सेंटर,दस हजार वर्गमीटर में एक स्टूडियो का भी होगा निर्माण,एक साथ पांच सौ मीडिया कर्मियों के बैठने की होगी ब्यवस्था,हाईटेक मीडिया सेंटर में मल्टी प्रोजेक्टरों और कांफ्रेन्सिंग की भी सुविधा,साउण्ड प्रूफ होगा कांफ्रेन्स हाल और प्रोडक्शन की भी मिलेगी सुविधा,मीडिया कर्मियों को हाई स्पीड इंटरनेट की भी मिलेगी फैसिलिटी, राष्ट्रीय मीडिया के लिए 75 कैंप, अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए 50 कैंप, स्थानीय मीडिया के लिए 150 कैंप, इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए 35 कालोनियों का होगा निर्माण।
रिपोर्ट डॉ. शहराज त्यागी