रुपनारायन सिंह/घूरपूर!! करछना के ग्रामसभा पुरवा खास में वीके मेमोरियल प्रतियोगिता कबड्डी का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मोहम्मद शकील खान ग्राम प्रधान पुरवा खास के द्वारा फीता काट कर किया । कबड्डी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग्य लिया जिसमें तेवरीया, पुरवा खास, करमा, रामपुर, करेहा, बनपुरवा, गौहनिया, बेहरा, मुगारी, चंद्रभान सिंह के पूरा गांवो के खिलाड़ियों ने दर्शकों के मन को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते रहे और दर्शक तालियां बजा कर खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाते रहे । कार्यक्रम के अध्यक्ष कादिर खान ने आये हुए दर्शकों का कार्यक्रम के अंत में अभार प्रकट किया । इकबाल खान, इमरान, हाफिज जी, राजू खान, अनस खान, भाईयन, शरीफ खान, शालू, जयपाल सिंह, श्यामू यादव, राशिद खान, संतोष कुमार त्रिपाठी, जुनैद अहमद, सुहेल अकरम, साहिल सिद्दीकी, शुभम केसरवानी, सुहेल अकरम उपस्थित रहे।