रुपनारायन सिंह/घूरपूर/प्रयागराज!! ओवरलोड सवारियां भरकर फर्राटे भर रहे ऑटो चालक। बता दे कि प्रयागराज नेशनल 30 हाईवे पर ऑटो चालक सीमा से ज्यादा सवारियों को ऑटो में बैठकर चलते हैं। जोकि कभी भी सवारियां दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं। जबकि ऑटो चालक ऑटो में लगे साउंड के द्वारा तेज ध्वनि में अश्लील गाना बजाते हुए अपनी धुन में चलते हैं। जिससे ऑटो चालक ना तो इधर देखते हैं और ना ही उधर देखते हैं। जहां मनचाहा अचानक ब्रेक लगाकर ऑटो रोक कर खड़े हो जाते हैं। जिसके कारण कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पीछे से चलने वाला किसी भी वाहन का चालाक हो वह समझ नहीं पाता सीधे ऑटो में जाकर भीड़ जाता है। जिसके चलते ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो जाती हैं और ऑटो का चालक ऑटो छोड़कर फरार हो जाते हैं। खैर कुछ भी हो रोड पर ओवरलोड सवारी और ऑटो में तेज ध्वनि में साउंड बजाना अपराध है। लेकिन ऑटो चालक इससे बेफिक्र होकर अपने धुन में चलते रहते हैं।