गुड्डू खान/मिर्जापुर!! आज के समय में जहां लोगों के पास अपनों के लिए समय नहीं है, ऐसे में अतरसुईया, इलाहाबाद के निवासी फैजूल नेता इंसानियत की मिशाल के रूप में सबके सामने हैं l फैजूल पिछले 17 बर्षों से लावारिस शवों को उठाकर पोस्टमार्टम तक ले जाने और फिर अंतिम संस्कार तक कराने का काम करते हैं l फैजूल को जाति, धर्म, समुदाय कुछ मायने नहीं रखता है उनका तो बस एक ही धर्म है वो है इंसानियत का l फैजूल 17 बर्षों में अभी तक 5500 से भी अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं l सिर्फ शहर ही नहीं 50 किलोमीटर तक के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के लिये पहुंचते हैं l जसरा, घूरपुर, करछना से लेकर 50 किलोमीटर तक के रेंज में पुलिस की सूचना मिलने पर पहुंचते हैं l आधी रात हो या दिन वो हमेशा तैय्यार रहते हैं l फैजूल गरीबों और असहाय का इलाज करवाने मे भी तत्पर हैं l जैसे ही उन्हें मालूम होता है कि कोई बेसहारा बीमार है तो तुरंत उसे ले जाकर अस्पताल मे भर्ती करवाते हैं, बात यहीं पर समाप्त नहीं होती भर्ती करवाने के बाद भी वो जाकर हाल चाल लेते रहते हैं l 45 वर्षीय फैजूल ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है लेकिन जिंदगी की पढ़ाई मे वो फर्स्ट क्लास पास हैं l पहले फैजूल ठेला चलाते थे और ये काम ठेले से करते थें l उनको एक एम्बुलेंस लेने की ख्वाहिश हुई लेकिन कहीं से भी उनको मदद नहीं मिल सका तब उन्होंने अपनी जमीन बेचकर एक चार पहिया वाहन खरीदा और उसे एम्बुलेंस बनाकर समाज सेवा कर रहे हैं l सिर्फ यही नहीं फैजूल इसके साथ अपना परिवार भी बखूबी अच्छे से चलाते है, और आज वो एक अच्छे और सच्चे समाज सेवक हैं l यह जानकारी नसीमुद्दीन इलाहाबाद के द्वारा दी गई हैl