गुड्डू खां/मिर्जापुर!! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रस्तावित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जनपद मिर्जापुर की अंजली सिंह व कछवां क्रिश्चियन स्कूल के 12वीं के छात्र प्रशांत मिश्रा का चयन हुआ है l चयनित छात्र छात्राओं को 20 जनवरी को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने और उनसे बात करनें का अवसर मिल रहा हैl पीएमओ से श्रेष्ठता के आधर पर 12वीं की छात्रा व विद्युत विभाग में अवर अभियंता अभय सिंह व माता सुधा सिंह की लाडली बेटी अंजली सिंह का चयन हुआ है l इसके लिए विशेष तैयारी कर रही हैं और प्रश्नो को तैय्यार कर रही हैं l इसके साथ ही कछवां क्रिश्चियन स्कूल के 12वीं के छात्र प्रशांत मिश्रा का भी चयन किया गया है l इसके लिये राज्य परियोजना निदेशक आर रमेश कुमार द्वारा निर्देश जारी किया गया हैl डीआईओएस देवकी सिंह नें बताया कि छात्र व छात्रा के साथ अभिभावक व शिक्षक को भी भेजा गया है l