प्रयागराज: जनपद के टिकरी उपहार गाँव में बीती रात ग्राम प्रधान सत्रोहन सिंह यादव ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए 3 फर्जी लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है। टिकरी उपहार के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान का कहना है। कि यह लोग साधना गैस एजेंसी झलवा प्रयागराज के नाम पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को फ्री गैस कनेक्शन देने के लिए उनसे 400 से 500 रुपये की वसूली कर रहे थे।
ग्राम प्रधान ने बताया कि 1 महीने पहले गाँव में इसी तरह अज्ञात लोगों द्वारा ढाई ढाई हजार रुपए लोगों से वसूले गए थे। जिस पर ग्रामीण इन की ताक में लगे हुए थे, बीती रात ग्रामीणों द्वारा इन्हें वसूली करते हुए पकड़ लिया गया। इनके पास से कई ग्रामों के लोगों और नाबालिग लड़कियों के डाक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं, जिन को देखते हुए ग्राम प्रधान ने स्थानीय पुलिस को बुला कर इन फर्जी लोगों को उनके सुपुर्द कर दिया है, गैस एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि यह हमारे कर्मचारी नहीं है, और पहले भी यह इसी प्रकार फ्राडगिरी करते हुए पकड़े गए हैं तीनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस थाना ले गई, खबर लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है ।